Mango Accident: जमशेदपुर मानगो थाना क्षेत्र में आकाशगंगा के पास सोमवार की शाम सड़क हादसे में दो स्कूटी सवार महिलाएं घायल हो गई ।
स्कूटी कार से जाकर जोरदार टक्कर खा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिलाएं बेहोश हो गई। वहां पर मौजूद लोगों के अनुसार कार चलाने वाला घटना के तुरंत बाद वहां से फरार हो गया ।
आसपास के लोगों ने महिलाओं की मदद के लिए आगे आए दोनों महिलाओं के सिर पर चोट आई थी। हालांकि उनकी हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है, हल्की चोटें आई हैं। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चलाने वाले की लापरवाही थी।
टक्कर मारने के बाद वह मौके से फरार हो गया घटना। के तुरंत बाद मानगो पुलिस मौके पर पहुंची घायलों से पूछताछ की जा रही है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि गाड़ी को जल्दी निकालने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई जारी है, कार चलाने वाले की तलाश कर रही है अभी तक कुछ पता नहीं चला पाया है।