Dhanbad News: धनबाद स्टेशन पर सोमवार को मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक को आरपीएफ, सीआईबी और जीआरपी की संयुक्त टीम ने पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश, निरीक्षक अरविंद कुमार राम और पंकज कुमार दास प्लेटफार्म संख्या 02-03 पर गश्त कर रहे थे, इस दौरान आसनसोल-बरकाकाना ईएमयू से एक यात्री का मोबाइल चोरी कर भागते हुए एक युवक को जवानों ने देख लिया और पीछा कर धर दबोचा।
तलाशी में आरोपी के पास से वीवो कंपनी स्मार्टफोन बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 16,000 रुपए है,पकड़े गए युवक की पहचान मनीष नोनिया उम्र 18 निवासी वर्धमान (प. बंगाल) के रूप में हुई है।
इस संबंध में गोमो में विद्युत लोको शेड में कार्यरत मो. कादिर हुसैन ने मौके पर आरोपी की पहचान करते हुए बताया कि उसी ने उनकी पैंट की जेब से मोबाइल चोरी किया था।
आरपीएफ ने बरामद मोबाइल और आरोपी को रेल पुलिस को सौंप दिया,जहां धनबाद रेल पुलिस ने कांड संख्या 76/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई में जुट गई है।