Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-13

Dishom Guru Shibu Sore: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म में लाखों लोगों के शामिल होने की‎ संभावना, जिला प्रशासन‎ द्वारा ट्रैफिक में बदलाव

Dishom Guru Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म के बुधवार को नौवें दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों संग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पारंपरिक विधान पूरा किया। इधर, नेमरा में 16 अगस्त को होने वाले श्राद्ध‎ कार्यक्रम में लाखों लोगों के शामिल होने की‎संभावना है।

इसे देखते हुए जिला प्रशासन‎ द्वारा ट्रैफिक में भी बदलाव किया जाएगा।‎ इसकी योजना तैयार की जा रही है, जल्द ही ‎ट्रैफिक में बदलाव की घोषणा की जाएगी।‎कार्यक्रम काे लेकर प्रतिनियुक्त एक वरीय‎अधिकारी ने बताया कि 16 अगस्त से 17‎ अगस्त की सुबह तक रांची-रामगढ़ रूट पर‎ बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।‎

रांची-रामगढ़ रोड में सिकिदरी घाटी से गोला, बोकारो से रामगढ़ आने वाले वाहनों को ‎पेटरवार और रामगढ़ की ओर से रांची आने‎वाले बड़े वाहनों को रामगढ़ चौक के पास ही‎ रोका जाएगा। छोटे वाहनों के परिचालन पर ‎किसी तरह की रोक नहीं रहेगी। लेकिन वाहनों ‎का दबाव अधिक होने की संभावना है।

‎ऐसे में इस रूट पर जाम की स्थिति रहेगी।‎ नेमरा में कार्यक्रम स्थल से करीब दो ‎किलोमीटर पहले ही निजी वाहनों को रोका जाएगा। इसके लिए छह स्थानों पर पार्किंग ‎बनाए जा रहे हैं।

 पार्किंग में उतरने के बाद‎ आंगतुकों को ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक ऑटो ‎से कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा। ‎हालांकि, वीआईपी वाहनों को कार्यक्रम स्थल‎ तक ले जाने की छूट मिलेगी।

 ई-रिक्शा व‎ ऑटो को चार्ज करने के लिए 50 चार्जिंग ‎प्वाइंट बनाए जाएंगे।
Weather