Jamshedpur News: एमजीएम अस्पताल में बजरंगबली मंदिर को तोड़ने से भड़का आक्रोश
Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल स्थित वर्षों पुराने पीपल पेड़ को काटने और बजरंगबली की मंदिर तोड़ने को लेकर गुरुवार को हंगामा हो गया। विश्व हिंदू परिषद के अरुण सिंह समेत दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे और निर्माण कार्य में जुटे ठेकेदार से वार्ता की। विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि मंदिर किसी भी स्थिति में टूटना नहीं चाहिए, अन्यथा आंदोलन होगा और अस्पताल का निर्माण का रोक दिया जाएगा।
इससे ठेकेदार के कर्मचारियों ने कहा कि नक्शे में कहीं मंदिर का जिक्र नहीं है। लेकिन उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकाला जाएगा ताकि किसी के धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे। इस दौरान झारखंड राजपत्रित कर्मचारी संघ के नेता अमरनाथ सिंह ने कहा कि अस्पताल निर्माण कार्य में जुड़े ठेकेदार को बीच में कहीं मंदिर और पुजारी के रहने की जगह सुनिश्चित करनी होगी और निर्माण भी करना होगा क्योंकि अस्पताल परिसर के मंदिर से हजारों लोगों की आस्था करीब 6 दशक से जुड़ी हुई है।