79th Independence Day Giridih: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले भर में बड़े उत्साह और गर्व के साथ तिरंगा फहराया गया।
स्थानीय झंडा मैदान में झारखंड के शिक्षा, नगर विकास और आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिला पुलिस बल के जवानों और जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भव्य परेड प्रस्तुत की।
ध्वजारोहण के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने जिले में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया। साथ ही उन्होंने जिले एवं राज्य में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।