Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-17

Jamshedpur Sarvajanik Durga Puja Committee: टुईलाडूंगरी में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न, भव्य पंडाल के साथ आकर्षण का केंद्र होगा माँ दुर्गा की प्रतिमा

Jamshedpur Sarvajanik Durga Puja Committee: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी टुईलाडूंगरी के बनने वाले भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन आज विधि विधान के साथ पंडित निरंजन रथ और पंडित प्रदिप्त कुमार दास के देख रेख में संपन्न हुआ।


पूजा कमिटी के मुख्य संरक्षक राजू गिरी, अध्यक्ष मिथिलेश सिंह यादव और महासचिव दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना की, महासचिव दिनेश कुमार ने बताया की देश की आजादी के पहले 1934 से होने वाली यह पूजा शहर में पहले उड़िया पूजा के रूप में प्रसिद्ध थी, अब यह पंडाल शहर में अपनी भव्यता और माँ दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा के लिए जाना जाता है।


 अलग अलग थीम और सामाजिक संदेश देता यह पंडाल और पूजा को देखने के लिए शहर और गांव के कोने कोने से लोग धर्म प्रेमी गण आते है और यहां भव्य मेले का भी आयोजन होता है, दुर्गा माता की प्रतिमा भी शहर में अपना एक अलग स्थान रखती है, इस वर्ष भी पंडाल शहर को नया संदेश देगी, पंचमी के दिन पूजा पंडाल का पट शहरवासियों के लिए खोल दिए जायेंगे।

Weather