Jamshedpur: पुराना सोनारी में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हुए वर्ष 1954 से लगातार माँ की पूजा का आयोजन किया जा रहा है। धीवर समिति के तत्वावधान में चल रही यह परंपरा अब अपने 71वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है।
समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम 7 बजे से माँ की पूजा विधिवत रूप से प्रारंभ की जाएगी। इस आयोजन में क्षेत्र के लोग आस्था और श्रद्धा के साथ शामिल होंगे।
पूजा समिति के प्रमुख सदस्य नंदलाल धीवर, नरोत्तम धीवर, चितरंजन धीवर, भास्कर धीवर, नानकु धीवर, आकाश, आलोक, अंकित, दुलाल, निर्मल और विनय इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पूजा सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। हर वर्ष की तरह इस बार भी पूजा स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है।