Dishom Guru Shibu Soren: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड आंदोलन के महानायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियां आज मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन एवं परिवारजनों के साथ पारंपरिक रीति-रिवाज और स्थानीय परंपरा के अनुसार रजरप्पा स्थित दामोदर नदी में विसर्जित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री की आंखों में अपने पिता को खोने का दुःख स्पष्ट झलक रहा था। स्थानीय पाहन द्वारा विधिवत रीति-रिवाज पूरे कराए गए।नेमरा ग्रामवासी और परिजनों की उपस्थिति में पूरे श्रद्धा और भावनाओं के साथ अंतिम संस्कार की परंपरा पूर्ण की गई। झारखंड सदैव दिशोम गुरु के संघर्ष और योगदान को याद रखेगा।