Jamshedpur News: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन यदुवंशी समाज द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
यह शोभायात्रा एग्रिको मैदान से आरंभ हो कर सुभाष मैदान में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं को दर्शाते हुए झांकियां, बैंड-बाजे, नृत्य दल और भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। पूरे मार्ग में श्रद्धालु जयकारों के साथ भक्ति में लीन दिखे।
शोभायात्रा के समापन स्थल साकची आम बागान में सामूहिक आरती का आयोजन किया गया है, जिसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। समाज के वरिष्ठ जनों एवं आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन समाज की एकता, श्रद्धा एवं परंपरा का प्रतीक है।