• 2025-08-17

Jharkhand Farmers Protest: नगड़ी की जमीन पर किसानों का आंदोलन तेज, चंपाई सोरेन 24 अगस्त को करेंगे हल जोत कार्यक्रम में शिरकत

नगड़ी के किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला के भाजपा विधायक चंपाई सोरेन से मुलाकात की और उन्हें 24 अगस्त को होने वाले "हल जोतो, रोपा रोपो" कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम रिम्स-2 की प्रस्तावित जमीन पर जारी विवाद के कारण आयोजित किया जा रहा है।

किसानों का आरोप है कि उनकी खेतिहर जमीन पर बिना किसी पूर्व सूचना या अधिसूचना के कब्जा कर लिया गया है। इससे उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। चंपाई सोरेन ने आंदोलनरत आदिवासी किसानों के साथ खड़े होने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों का विरोध अस्पताल निर्माण से नहीं, बल्कि खेती योग्य जमीन छीने जाने से है।

24 अगस्त को चंपाई सोरेन नगड़ी पहुंचकर किसानों के साथ हल जोतेंगे। लाखों लोगों की मौजूदगी में किसान अपनी जमीन पर हल चलाएंगे। ग्रामीणों ने कहा कि उनके लिए यह आंदोलन जीवन और मरण का प्रश्न है। वे अपनी जमीन की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।