• 2025-08-17

Jamshedpur Communist Party Of India: भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी के दो दिवसीय जिला सम्मेलन का समापन,अम्बुज ठाकुर बने जिला सचिव

Jamshedpur Communist Party Of India: जमशेदपुर भारतीय काम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का दो दिवसीय जिला सम्मेलन जमशेदपुर में संपन्न हो गया। सम्मेलन में 43 सदस्यीय जिला कमिटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अम्बुज ठाकुर को एक बार फिर जिला सचिव चुना गया। अगले तीन वर्षों तक जिला कमिटी की कमान उनके हाथों में होगी।

सम्मेलन में सिंहभूम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। दो दिनों तक चले इस सम्मेलन के दौरान संगठनात्मक रिपोर्ट और जन मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। अंत में कुल पाँच प्रस्ताव पारित किए गए।

इन प्रस्तावों में पूरे जिले में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में हो रही धांधली पर रोक लगाने, शिक्षा जगत में फैले भ्रष्टाचार एवं बढ़ते बाजारीकरण को नियंत्रित करने, महंगाई पर लगाम लगाने हेतु ठोस कदम उठाने, जल-जंगल-जमीन की रक्षा की लड़ाई को तेज करने और झारखंड में विस्थापन नीति को जल्द से जल्द लागू करने की माँग प्रमुख रही।

सम्मेलन में नेताओं ने कहा कि भाकपा जनता के ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष को और अधिक तेज़ी से आगे बढ़ाएगी तथा आने वाले समय में जन आंदोलनों को संगठित कर व्यापक जनसमर्थन जुटाने की दिशा में कार्य करेगी।