Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-18

Kharsawan Football Super League: खरसावां में 20 से 30 अगस्त तक होगा अर्जुना कप फुटबॉल सुपर लीग, 24 टीमें भिड़ेंगी, फाइनल में तय होगा 2025 का चैंपियन

खरसावां में जिला फुटबॉल सुपर लीग "अर्जुना कप" 20 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 24 टीमों के बीच लीग मैच खेले जाएंगे, जिसमें अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 6 टीमें हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता के मैच

 20 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर खरसावां और अर्जुना अकादमी के एफ सी खरसावां के बीच मैच होगा।

21 अगस्त को सरना तारूब कांड्रा और तुडीयान एफ सी खरसावां के बीच मैच होगा।

22 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर और माहिर एफ सी सीनी के बीच मैच होगा।

फाइनल मैच

30 अगस्त को ग्रुप ए के चैंपियन और ग्रुप बी के चैंपियन के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा, जिससे वर्ष 2025 का लीग चैंपियन तय होगा।

प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां

जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मो0 दिलदार की अध्यक्षता में अर्जुना स्टेडियम में रेफरियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रतियोगिता के सफलता के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा की गई।
Weather