Jamshedpur DDC Inspection: उप विकास आयुक्त ने पोटका प्रखंड में पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Jamshedpur DDC Inspection: उप विकास आयुक्त ने पोटका प्रखंड में पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Jamshedpur: उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा, सोहदा एवं कालिकापुर पंचायतों का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। ग्वालकाटा ग्राम पंचायत अंतर्गत सबर टोला में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत हो रहे आवास निर्माण कार्य के स्थल निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति, उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की तथा लाभुकों से संवाद कर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उप विकास आयुक्त ने सोहदा पंचायत के दुधकुंडी गांव स्थित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत नव निर्मित साइकिल स्टैंड तथा निर्माणाधीन महिला एवं पुरुष शौचालयों की स्थिति की समीक्षा की।
कालिकापुर ग्राम पंचायत में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। कालिकापुर सबरनगर स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय, पोटका में निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने रसोईघर की स्थिति देखी और निर्देश दिया कि साप्ताहिक मेनू के आधार पर बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी (एमओआईसी), पोटका को दूरभाष पर निर्देश दिया गया कि विद्यालय में नामांकित सभी छात्रों का मलेरिया जांच अनिवार्य रूप से कराया जाए । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अरूण मुंडा, पंचायत सचिव, जिला आवास समन्वयक, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड समन्वयक तथा ग्राम रोजगार सेवक व अन्य संबंधित उपस्थित थे।