• 2025-08-18

Seraikela SP Crime Meeting: सरायकेला-खरसावां एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए निर्देश, त्योहारों में सख्त सुरक्षा, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई

सरायकेला खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने सोमवार को कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला , थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और शाखा प्रभारियों के साथ की। इस दौरान आगामी पर्व-त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर चर्चा की गई।


पुलिस अधीक्षक ने जुलाई माह में हुए अपराध की समीक्षा की और उद्भेदन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन और अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। बैठक में सड़क सुरक्षा, मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध शराब और साइबर अपराध से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और अपराध नियंत्रण में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया।


उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और अपराधकर्मियों की निगरानी पर भी जोर दिया।