Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-18

Palamu Kasturba Vidyalaya: पूरी-सब्जी खाने से कस्तूरबा विद्यालय की चार दर्जन छात्राएं बीमार, पांच की हालत गंभीर

Palamu Kasturba Vidyalaya: पलामू के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तरहसी में सोमवार सुबह नाश्ता करने के बाद एक बड़ा हादसा हो गया। विद्यालय की लगभग चार दर्जन छात्राएं पूरी और सब्जी खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गईं। बच्चियों को उल्टी, पेट दर्द, गले में जलन और सांस लेने में परेशानी जैसी शिकायतें हुईं।

बीमार बच्चियों को तुरंत तरहसी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से पांच छात्राओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। गंभीर बच्चियों में चांदनी कुमारी (15), किरण कुमारी (15), मुन्नी कुमारी (16), साक्षी कुमारी (12), संजना कुमारी (14) और आशा खातून (6) शामिल हैं।

ड्यूटी पर मौजूद डॉ. इमरान आलम ने बताया कि इतनी संख्या में छात्राओं का एक जैसे लक्षणों के साथ बीमार होना विषाक्त भोजन का नतीजा हो सकता है।

वहीं, विद्यालय की वार्डन आरती कुमारी ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व के दौरान बच्चियां उपवास में थीं और उपवास खोलने के बाद गैस की समस्या के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी।

लेकिन, ग्रामीणों ने वार्डन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वार्डन उपवास का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारी से बच रही हैं। उनका कहना है कि जन्माष्टमी शनिवार को था, पारण रविवार को हुआ और घटना सोमवार को हुई, ऐसे में उपवास का तर्क सही नहीं है।

अस्पताल के कर्मचारियों ने भी आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन ने कई बीमार छात्राओं का इलाज कराने के बाद उन्हें चुपके से भेज दिया ताकि उनका नाम अस्पताल के रजिस्टर में दर्ज न हो। छात्राओं ने भी आरोप लगाया कि इलाज के दौरान उनके परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी गई और किसी भी अभिभावक को अस्पताल में नहीं बुलाया गया, यह पूरा मामला अब गंभीर होते हुए विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल खड़ा कर रहा है।



Weather