Bicycle scheme for rural students: खरसावां में 315 छात्रों को साइकिल मिली, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव बोले- दूरदराज़ के बच्चों की पढ़ाई अब होगी और आसान
Bicycle scheme for rural students: खरसावां में 315 छात्रों को साइकिल मिली, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव बोले- दूरदराज़ के बच्चों की पढ़ाई अब होगी और आसान
खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने उक्रमित मध्य विद्यालय बड़ाआमदा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान झारखंड सरकार की ओर से कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा 315 साइकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रीडिंग पंचायत, तिलाईडी पंचायत, बुरुडी पंचायत, चिलकु पंचायत के मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गईं।
विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि साइकिल वितरण से सुदूरवर्ती इलाकों के छात्रों को विद्यालय आने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने गांव के अंतिम छात्र तक साइकिल वितरण योजना को पहुंचाया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने विद्यालय का निरीक्षण किया और शिक्षा रोस्टर, मिड डे मील, स्कूल सिलेबस की जांच की।
इस मौके पे खरसावां प्रखंड शिक्षा परिषद के पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधान अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।