Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-19

Jamshedpur DC Office: जमशेदपुर में बंगबंधु समाज की पहल, मानगो फ्लाईओवर का नाम खुदीराम बोस रखने का उपायुक्त से की मांग

Jamshedpur DC Office: जमशेदपुर में बंगबंधु समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में समाज की ओर से शहर के विकास और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर आग्रह किया गया कि मानगो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है, उसे महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के नाम पर समर्पित किया जाए।

समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि खुदीराम बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में अमर है। उन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका बलिदान आज भी युवाओं को देशभक्ति और संघर्ष की प्रेरणा देता है। ऐसे में यह उचित होगा कि शहर में बनने वाले इस महत्वपूर्ण फ्लाईओवर को उनके नाम से जोड़ा जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद रख सकें।

जमशेदपुर शहर की पहचान में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व जुड़ेगा। खुदीराम बोस जैसे महान क्रांतिकारी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। बंगबंधु समाज के नेताओं ने अधिकारियों से इस मांग को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है।

समाज के कई सदस्य मौजूद रहे और उन्होंने एक स्वर में कहा कि अगर फ्लाईओवर का नाम खुदीराम बोस के नाम पर रखा जाता है, तो यह पूरे समाज के लिए गौरव की बात होगी।
Weather