Jharkhand News: नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंडलाडीह गांव के पास गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 65 वर्षीय रूपा देवी की मौत हो गई। वे पैदल नयाडीह की ओर जा रही थीं, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया और तत्काल ₹1 लाख की सरकारी सहायता तथा ₹20 हजार की व्यक्तिगत आर्थिक मदद प्रदान की।
मंत्री ने रूपा देवी के परिजनों को सरकारी आवास उपलब्ध कराने और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने दुर्घटनास्थल पर सड़क सुरक्षा के तहत स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश भी दिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।