• 2025-08-20

Jamshedpur Police Meet: कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पुलिस मीट का बिष्टुपुर में शुभारंभ, डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने किया उद्घाटन

Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना परिसर सभागार में बुधवार से कोल्हान प्रमंडल स्तरीय पुलिस मीट का शुभारंभ हुआ। इस मीट का उद्घाटन डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने किया।


मालूम हो कि अपराध अनुसंधान को लेकर हर साल इस तरह का आयोजन किया जाता है, जिसमें पुलिस पदाधिकारी वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान की जानकारी आपस में साझा करते हैं। इस बार की मीट में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों से सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।


कार्यक्रम में 10 स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं, जिनमें 6 विषयों को शामिल किया गया है। इस मौके पर डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

वहीं, जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से पुलिस पदाधिकारियों को वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करने में सहूलियत मिलती है, जिससे अपराध अनुसंधान की गुणवत्ता और बेहतर हो सकेगी।