• 2025-08-20

Khuntpani Tribute Ramdas Soren: खूंटपानी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी श्रद्धांजलि

खूंटपानी प्रखंड कमेटी ने बुधवार को पान्ड्राशाली स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण किया गया।


जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि रामदास सोरेन का असमय निधन शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। वे सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्ति थे, जिनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा ने कहा कि रामदास सोरेन से हमें काफी कुछ सीखने को मिला है और हमें उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

श्रद्धांजलि सभा में विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, बिरसा तियू, कोना पुरती, राहुल गोप, जयसिंह पुरती, डिम्बु तियू, बिरेंद्र जामुदा, सतीश पुरती आदि उपस्थित थे।