Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-21

Dhanbad News: 13 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, 18 वर्षीय युवक पर POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी

Dhanbad News: धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) में बुधवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 13 साल की नाबालिग ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया है।

जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय युवक ने नाबालिग को प्रेम जाल में फँसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। नाबालिग के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद धनबाद पुलिस ने बाल कल्याण समिति को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है।

आरोपी युवक की पहचान गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के बरवातांड निवासी सुभाष सिंह के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी पर पोक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

वहीं, SNMMCH के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा और जच्चा दोनों फिलहाल उनकी कड़ी निगरानी में हैं और स्थिति स्थिर है।

इस घटना ने समाज में बच्चियों की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Weather