Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-21

Jamshedpur Sakchi: साकची गुरुद्वारा कमिटी ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की, निशान सिंह ने शोकाकुल परिवार से संवेदना जताई

Jamshedpur Sakchi: गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के प्रधान निशान सिंह ने अन्य कमिटी सदस्यों संग दिवंगत रामदास सोरेन को श्रधांजलि अर्पित की और परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए गहरी संवेदना जताई। 

गुरुवार को घोड़ाबांधा स्थित दिवंगत रामदास सोरेन के आवास पर पहुंचकर प्रधान निशान सिंह ने अन्य सदस्यों संग श्रद्धांजलि स्वरुप दिवंगत रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। निशान सिंह ने रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन और उनकी पत्नी को ढाढ़स बंधाया। निशान सिंह कहा रामदास सोरेन का सिख समुदाय से खास लगाव था और वे अधिकतर सिख धार्मिक समागमों में सक्रिय रूप से शामिल अवशय जरूर होते थे। उनके जाने से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है।

निशान सिंह के अलावा अजायब सिंह, सतनाम सिंह घुम्मण, त्रिलोचन सिंह तोची, हरजीत सिंह मोनू, सतबीर सिंह गोल्डू, सतपाल सिंह राजू , बलबीर सिंह, मनोहर सिंह मिते, दलजीत सिंह एवं सुरजीत सिंह शित्ते सहित अन्य लोगों ने भी दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने मिलकर स्व. सोरेन की आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की अरदास की।
Weather