Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-21

Jamshedpur Mango Theft: मानगो में दिनदहाड़े घर से लैपटॉप चोरी, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Jamshedpur: शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित श्री कृष्ण उदयान कॉम्प्लेक्स का है, जहां दिनदहाड़े चोरों ने एक घर में घुसकर लैपटॉप की चोरी कर ली।


जानकारी के अनुसार, कॉम्प्लेक्स निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद कासिफ के घर से 20 अगस्त की सुबह करीब 9:30 बजे चोरों ने काले रंग का Compaq कंपनी का लैपटॉप उड़ा लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।


शिकायतकर्ता मोहम्मद कासिफ ने कहा कि इस तरह दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी कर लेना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Weather