• 2025-08-21

Jamshedpur Maiya Samman Yojana: जमशेदपुर में आधार सीडिंग के लिए विशेष कैंप का आयोजन, लाभुकों को मिलेगा पेंशन योजना का लाभ

Jamshedpur Maiya Samman Yojana: जमशेदपुर झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना एवं केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के लाभुकों को सुचारू रूप से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन जमशेदपुर की ओर से विशेष आधार सीडिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर यह कैंप 26, 28 एवं 29 अगस्त को सभी प्रखंड कार्यालय परिसरों तथा अंचल कार्यालय जमशेदपुर, मानगो और चाकुलिया में आयोजित होगा।


असफल भुगतान वाले लाभुकों का आधार सीडिंग कराना नॉन-डीबीटी लाभुकों को भी आधार से जोड़ना। पेंशन और अन्य योजनाओं का लाभ समय पर एवं सीधे बैंक खाते में पहुंचाना।


उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तिथिवार पंचायत का निर्धारण करें और कैंप के सफल आयोजन को सुनिश्चित करें।