• 2025-08-22

Jamshedpur News: रेलवे मेंस यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने किया टाटानगर रेल अस्पताल का निरीक्षण

Jamshedpur: रेलवे मेंस यूनियन ने टाटानगर रेल अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल के नये कंस्ट्रक्शन, बेड की उपलब्धता, टॉयलेट की स्वच्छता, मेस की गुणवत्ता और मरीजों को मिलने वाले भोजन की बारीकी से जांच की गयी. यूनियन के जवाहर लाल के नेतृत्व में एसएन शिव, संजय सिंह, नीतीश कुमार, एमपी गुप्ता और अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया. इसके अलावा, मेंस यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने चक्रधरपुर मंडल के मंडल संयोजक के नेतृत्व में मंडल के मुख्य चिकित्सक डॉ मिश्रा से मुलाकात की. इस दौरान बंडामुंडा, राउरकेला, झारसुगुड़ा और करमपदा समेत आसपास के रेल कर्मचारियों को बेहतर अस्पताल सुविधा प्रदान करने के लिए चर्चा की गयी. प्रतिनिधि दल ने अपोलो अस्पताल के साथ जल्द से जल्द टाइअप कराने की मांग की, जिस पर डॉ. मिश्रा ने इस दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया. डॉ मिश्रा ने बताया कि 22 अगस्त को करमपदा में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बंडामुंडा ब्रांच लाइन के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की जायेगी. इस मुलाकात में मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह, एआर राय, आरके तिवारी, प्रेम कुमार मल, शेखर कुमार, सनातन बिंदानी और केटी राव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.