Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-22

Jamshedpur Police In Action: साकची बाजार का उपायुक्त व एसएसपी ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने व ट्रैफिक सुधार को लेकर दिए निर्देश

Jamshedpur: शहर के साकची बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त और जाममुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से साकची बाजार का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीटीओ धनंजय, डीएमसी जेएनएसी कृष्ण कुमार, धालभूम के एसडीओ चन्द्रजीत सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर बाजार की यातायात व्यवस्था, सड़क पर अतिक्रमण, अव्यवस्थित दुकानें और नागरिक सुविधाओं का प्रत्यक्ष जायजा लिया।


उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि बाजार क्षेत्र में लगातार जाम और आवागमन की परेशानी की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि मुख्य समस्या नियमों का पालन न करने और सड़क पर अतिक्रमण के कारण हो रही है। इस पर रोक लगाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को ठोस और दीर्घकालिक रणनीति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानदार केवल निर्धारित स्थान पर ही व्यवसाय करें। प्रशासन का उद्देश्य है कि बाजार क्षेत्र स्वच्छ, व्यवस्थित और नागरिकों के लिए सुविधाजनक रहे।

वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडरों और ठेला संचालकों के साथ बैठक कर आपसी समझ और सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही बाजार में पार्किंग व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया जाएगा, ताकि यातायात सुचारु रहे।

इस निरीक्षण को लेकर स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही साकची बाजार जाममुक्त और व्यवस्थित स्वरूप में नजर आएगा।

Weather