सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने प्रत्येक आवेदन की गंभीरतापूर्वक सुनवाई की और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं विधिसम्मत निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार में भूमि विवाद, मुख्यमंत्री मायका सम्मान योजना, मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना, डायन-प्रताड़ना के मामले, वृद्धा पेंशन योजना और जंगली हाथियों द्वारा घरों पर हमले से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी विषयों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।