Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-22

Jamshedpur Police Duty Meet: कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट संपन्न, जमशेदपुर टीम रही ओवरऑल चैंपियन

Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना परिसर सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आइजी मनोज कौशिक शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, जमशेदपुर एसएसपी, चाईबासा और सरायकेला के एसपी मौजूद रहे।


तीन दिन तक चले इस पुलिस मीट में जमशेदपुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। समापन समारोह में विजेता टीम के साथ साथ बेहतर अनुसंधान करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।


बता दें कि इस ड्यूटी मीट के दौरान 10 तरह की श्रेणियों में कुल 6 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। मौके पर मुख्य अतिथि आइजी मनोज कौशिक ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और अपराध अनुसंधान को और सुदृढ़ बनाने के लिए एक विशेष ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि अपराधी लगातार नए नए तरीकों से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने और तकनीक आधारित ज्ञान बढ़ाने की आवश्यकता है। खासकर साइबर अपराधों के मामलों में चौकसी और अनुसंधान का दायरा बढ़ाना बेहद जरूरी है।

आइजी मनोज कौशिक ने अंत में सभी पुलिस पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल पुलिस बल को मजबूत करते हैं, बल्कि उनके मनोबल को भी ऊंचा उठाते हैं।

Weather