• 2025-08-22

Jharkhand Monsoon Session: झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर एनडीए की रणनीति तय, सरकार को घेरने की तैयारी

रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की। बैठक में जदयू विधायक सरयू राय, आजसू विधायक निर्मल महतो, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान सहित भाजपा के वरिष्ठ विधायक व पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि छोटा मानसून सत्र भले हो, लेकिन एनडीए गठबंधन इसमें राज्य के बड़े और ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस की बर्बरता, विधि व्यवस्था की स्थिति, बेरोजगारी, परीक्षाओं में धांधली और विपक्षी नेताओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को सदन में जोरशोर से उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष अपने प्रखंड स्तर के नेताओं को बॉडीगार्ड मुहैया करा रही है जबकि पूर्व विपक्षी विधायकों की सुरक्षा में कटौती की जा रही है।

जदयू विधायक सरयू राय ने भी बैठक के दौरान गठबंधन की एकजुटता पर बल दिया और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।