Jamshedpur banking camp: पूर्वी सिंहभूम में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान की बड़ी सफलता, 19 पंचायतों में विशेष बैंकिंग शिविरों के जरिए हजारों ग्रामीणों को जनधन, बीमा और पेंशन योजनाओं का मिला लाभ
Jamshedpur banking camp: पूर्वी सिंहभूम में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान की बड़ी सफलता, 19 पंचायतों में विशेष बैंकिंग शिविरों के जरिए हजारों ग्रामीणों को जनधन, बीमा और पेंशन योजनाओं का मिला लाभ
Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत 19 पंचायतों में विशेष बैंकिंग शिविरों का सफल आयोजन किया गया।
इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण जनता को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना, वित्तीय जागरूकता बढ़ाना और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना रहा।
शिविरों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नये खाते खोले गए। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) में पंजीकरण कराया गया।
इसके अलावा खातों का RE-KYC, NPCI मैपिंग और Nominee जोड़ने की सुविधा भी प्रदान की गई।
इन शिविरों का नेतृत्व अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने किया। प्रत्येक पंचायत के मुखिया और समीपवर्ती बैंक शाखाओं ने इसमें सक्रिय सहयोग दिया।
9 अगस्त से अब तक की उपलब्धियों में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 1122 नए खाते खोले गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 1236 पंजीकरण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 3468 पंजीकरण और अटल पेंशन योजना में 223 पंजीकरण किए गए।
इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को नई गति मिली है और आम जनता में बैंकिंग एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है।