• 2025-08-23

Gamharia trailer accident: गम्हरिया में मिट्टी धंसने से ट्रेलर पलटा,बड़ा हादसा टला, चालक और खलासी सुरक्षित

गम्हरिया : सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की अहले सुबह गम्हरिया थाना अंतर्गत बिना ट्यूब कंपनी के समीप भारी बारिश के कारण मिट्टी धसने से एक 20 चक्का ट्रेलर पलट गई।


ट्रेलर में कॉयल(वायर) लोडेड था, लेकिन गनीमत रही कि चालक इसरार आलम और खलासी सुरक्षित रहे। चालक इसरार आलम ने बताया कि वाहन मिट्टी में फंस गई थी जिसे हाइड्रा की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन मिट्टी धसने के कारण वाहन पलट गई।

उन्होंने कहा कि सड़क सही रहती तो यह हादसा नहीं होता। सरायकेला औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर सड़क की स्थिति चिंताजनक है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर कई मोटरसाइकिलों को अपने चपेट में ले लिया था।

सरकार की अनदेखी के कारण आम नागरिक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत और सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक सड़कों की स्थिति नहीं सुधरेगी, हादसे होते रहेंगे।