Dhanbad News: धनबाद जिले के बरवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्मीडीह स्थित सुखदेव नगर से शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहाँ एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान पूनम देवी के रूप में हुई है, जिनका डेढ़ महीने का एक शिशु है।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात लगभग 1 बजे पूनम देवी ने अपनी सास से बच्चे को तेल मालिश करने के लिए कहा और खुद शौच जाने की बात कही थी। इसके बाद वह अपने कमरे में चली गईं। अगली सुबह करीब 4 बजे जब सास बच्चे को उसकी माँ के पास देने पहुँचीं तो देखा कि पूनम देवी कमरे में पंखे से लटकी हुई हैं। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मृतका के भसुर अमरजीत ने बताया कि परिवार में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। सभी भाई आलू-प्याज का व्यापार करते हैं और घर का माहौल सामान्य था। मृतका के पति सुनील कुमार साव करीब 15 दिन पहले नासिक गए हुए हैं और वहीं से कारोबार संभाल रहे हैं। परिजनों का कहना है कि दुर्गा पूजा तक वह घर लौटने वाले थे।
फिलहाल जीवन लीला समाप्त करने के पीछे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है।