Jamshedpur: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज के पास रविवार तड़के एक चोरी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। सुबह करीब 4:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने एक दुकान के भीतर हलचल देखी और तुरंत दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। इसी बीच मौके पर जुटे लोगों ने अंदर चोरी कर रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात में दो युवक शामिल थे। इनमें से एक मौका पाकर फरार हो गया, जबकि दूसरा युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया और पूछताछ के लिए थाने ले गई। पकड़े गए युवक की पहचान बागबेड़ा रामटेकरी निवासी संजय कुमार साहू के रूप में हुई है।
घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे परेशान हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से नियमित गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लग सके।