Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-24

Jamshedpur Rivers Above Danger Level: स्वर्णरेखा और खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, जिला प्रशासन ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील

Jamshedpur: लगातार हो रही बारिश के बीच शहर की दो प्रमुख नदियों स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट जारी करते हुए सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।


मिली जानकारी के अनुसार, स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर मानगो पुल साइट पर खतरे के निशान 121.50 मीटर से ऊपर बढ़कर 122.12 मीटर दर्ज किया गया है। वहीं, खरकई नदी का जलस्तर आदित्यपुर पुल साइट पर खतरे के निशान 129 मीटर से काफी अधिक बढ़कर 131.18 मीटर पर पहुंच गया है।


प्रशासन ने नदी किनारे बसे इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। टीम पीआरडी (पूर्वी सिंहभूम) लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को सूचित करने की अपील की गई है।

Weather