• 2025-08-24

Jamshedpur Mini Gun Factory: जमशेदपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, सोनारी की बस्ती से भारी-भरकम लेथ मशीन, हथियार और मादक पदार्थ बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देखें मिनी गन फैक्ट्री के फोटो

Jamshedpur: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टिल्लू भट्टा बस्ती में अंतरराज्य हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इस संबंध में सूत्रों की माने तो पटना के एक मामले की गुत्थी सुलझाते सुलझाते पुलिस जमशेदपुर के सोनारी स्थित टिल्लू भट्टा बस्ती पहुंच गई। यहां पुलिस ने हथियार बनाने वाले भारी भड़कम 3 लेथ मशीन बरामद किया साथ ही कुछ हथियार भी बरामद किए है। 


गौरतलब है कि जमशेदपुर के एसएसपी के निर्देश पर जब सीएसआर डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने लखींदर सरदार और उसके भाई समीर सरदार के घर पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए गए थे।


इस दौरान एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोडाउन से होकर जाने वाले रास्ते से जब पुलिस मिनी गन फैक्ट्री पहुंची तो वहां भट्टी, लेथ मशीन, हथियार बनाने वाले औजार समेत भारी मात्रा में दारू के बोतल भी बरामद किए गए। पुलिस ने लॉजिस्टिक्स कंपनी से सीसीटीवी फुटेज ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है साथ ही दोषियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है। 


आपको बता दे कि स्थानीय लोगों से बातचीत करने पर मालूम हुआ कि लगभग 6 महीने पहले लेथ मशीन बैठाने वक्त गिरोह ने बगल के ही कंपनी में नट बोल्ट सप्लाई करने का हवाला देते हुए लड्डू भी बांटे थे। इसके बाद से लगातार यहां नट बोल्ट बनाने के नाम पर हथियार बनाने का अवैध काम धड़ल्ले से चलता रहा। 

बता दे कि पुलिस ने बीते दिन 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही बरामद लेथ मशीन और तमाम सामग्रियों का खुलासा कर सकती है।