• 2025-08-24

Green City Bhagwat Katha: ग्रीन सिटी में शुरू हुई भागवत कथा, कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ, सात दिनों तक प्रवाहित होगी आध्यात्मिक गंगा

न्यू ग्रीन सिटी में इस वर्ष भी भव्य भागवत कथा महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। आयोजन का शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा के लिए स्वर्ण रेखा नदी से पवित्र जल लाकर पूजा-अर्चना की गई और विधिवत रूप से कथा का प्रारंभ हुआ।

कलश यात्रा और उद्घाटन कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीमती कविता परमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह तथा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजू सामंत मुख्य रूप से उपस्थित थे। इनके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर आध्यात्मिक वातावरण को और अधिक भव्य बना दिया।

आयोजकों के अनुसार, 25 अगस्त (सोमवार) से 31 अगस्त (रविवार) तक प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक भागवत कथा का वाचन होगा। इस दौरान श्री वृंदावन धाम से आए सुप्रसिद्ध कथा वाचक प्रतिदिन भागवत कथा का रसपान कराएंगे। कथा के साथ-साथ प्रतिदिन अलग-अलग धार्मिक झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालु भक्ति रस में डूब सकें।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल में लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कथा के सात दिवसीय आयोजन के उपरांत 1 सितंबर (सोमवार) को हवन और भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

इस पूरे धार्मिक आयोजन के जजमान एवं मुख्य आयोजक श्री नीलकमल और श्रीमती कंचन वाला हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की है।