आदित्यपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का शव तालाब से बरामद हुआ। घटना कुलुपटांगा बस्ती निवासी 50 वर्षीय सनातन सरदार से जुड़ी है, जिनका शव ट्रांसपोर्ट कॉलोनी मार्ग संख्या 24 स्थित तालाब में तैरता हुआ मिला।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2 बजे के बाद से सनातन सरदार घर से लापता थे। परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। बाद में शाम लगभग 5 बजे स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और मृतक की पहचान सनातन सरदार के रूप में की गई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।