Jamshedpur: टाटा स्टील के कर्मचारी एग्रिको निवासी विकास कुमार तिवारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विकास अपने करीब 12 दोस्तों के साथ शनिवार शाम लगभग 5-6 बजे के आसपास कदमा स्थित एक दोस्त के क्वार्टर में पार्टी करने गया था।
सूत्रों के अनुसार, देर रात तक शराब पार्टी चली। इसके बाद विकास अपने घर लौट आया और सो गया। सुबह जब परिवार ने उसे उठाने की कोशिश की तो वह मृत पाया गया। परिजनों ने देखा कि उसका पूरा शरीर नीला पड़ चुका था।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच की जा रही है।