Chaibasa: आदिवासी मुंडा समाज चाईबासा की कोर कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को छोटा नीमडीह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुंडा समाज के संरक्षक नीला नाग एवं संरक्षक गोपाल कृष्ण सामंत, अजय संडील और अलोक सामंत ने की।
बैठक में 2022-25 की पुरानी समिति को भंग कर दिया गया और सर्वसम्मति से नई समिति का गठन किया गया। नवगठित समिति में सुमित सिंह मुंडा को अध्यक्ष, प्रकाश सुलंकी को उपाध्यक्ष, अधिवक्ता हरीश संडील को महासचिव, बागुन नाग को कोषाध्यक्ष, अर्जुन मुंडा एवं मीना मुंडा को सह-सचिव, सुषमा नाग को सह-कोषाध्यक्ष तथा राम कृष्ण टूटी को संगठन सचिव बनाया गया।
इस अवसर पर चाईबासा मुंडा समाज के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे और नई समिति को बधाई देते हुए समाज के विकास और एकता की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।