जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित नए एमजीएम अस्पताल में  एक सनसनी घटना घटी। जहां अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने अपनी जान दे दी। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।                    
                    
                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
       
मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के कुरुलिया गांव निवासी रघुनाथ मुंडा (50 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रघुनाथ मानसिक रूप से बीमार थे और शराब के आदी भी थे। जानकारी के अनुसार, पिछले चार दिनों से उन्हें शराब नहीं मिली थी, जिसकी वजह से वे असामान्य व्यवहार कर रहे थे।
बता दे कि, रघुनाथ मुंडा को 21 अगस्त को दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर एमजीएम अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उन्हें चौथे तल्ले स्थित मेडिसिन वार्ड (बेड नंबर 518) में शिफ्ट किया गया था।
वार्ड में भर्ती अन्य मरीज विष्णु पदो ने बताया कि 23 अगस्त की रातभर रघुनाथ चैन से नहीं सो पाए और वार्ड के अन्य मरीजों को भी परेशान करते रहे। रविवार देर रात अचानक वह बेड से उठकर बाहर चले गए। उस समय उनकी पत्नी दामंती मुंडा किसी काम से नीचे गई हुई थीं। जब वह लौटीं तो पति को बेड पर न पाकर खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
इसी बीच अस्पताल के सफाईकर्मियों ने देखा कि चौथी मंजिल से कूदने के बाद एक मरीज ग्राउंड फ्लोर और बालकनी के बीच अचेत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना होमगार्ड जवानों को दी।
घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान और एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुँचे। घायल मरीज को तत्काल इमरजेंसी विभाग ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। इस घटना से अस्पताल में मरीजों और परिजनों के बीच दहशत का माहौल है।