सरायकेला : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत यात्री ट्रेनों की लगातार लेट-लतीफी से आम यात्रियों की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वक्त पर ट्रेन न मिलने के कारण यात्री न केवल अपने गंतव्य स्थान पर देर से पहुंच रहे हैं, बल्कि नौकरी करने वाले लोग और छात्रों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इसी समस्या को लेकर सरायकेला और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों ने मिलकर रेलवे के डीआरयूसीसी (डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी) मेंबर छोटेराय किस्कु को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वाले यात्रियों का कहना है कि चक्रधरपुर रेल मंडल की अधिकांश ट्रेनें पिछले कई महीनों से नियमित रूप से देरी से चल रही हैं। जिस वजह से स्थिति यह हो गई है कि कोई भी ट्रेन निर्धारित समय पर प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंचती है। यात्रियों ने बताया कि दिन-प्रतिदिन यह समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे उन्हें कामकाज, व्यवसाय और पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।
यात्रियों ने डीआरयूसीसी मेंबर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि रेलवे प्रशासन तत्काल इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले और यात्रियों ने स्पष्ट चेतावनी दी,कि यदि एक सप्ताह के भीतर ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ, तो वे रेल प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।