Seraikela News: 27 अगस्त को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। जिले भर में तैयारी जोरों- शोरों से चल रही है, लेकिन इस बीच लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मूर्तिकारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने का समय करीब है, मगर लगातार नमी और पानी के कारण मूर्तियां ठीक से सूख नहीं पा रही हैं।मूर्तिकार गैस बर्नर और लकड़ी का सहारा लेकर मिट्टी की प्रतिमाओं को सुखाने की कोशिश कर रहे हैं।बावजूद इसके, भी कोई खास फायदा नहीं हो रहा है।
समय पर मूर्तियां तैयार न होने का दबाव अलग है और लागत बढ़ने से उनकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है।गणेश प्रतिमा बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि सामान्य दिनों में प्रतिमाओं को प्राकृतिक तरीके से सुखाने में कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन इस बार लगातार बारिश ने प्रक्रिया को बाधित कर दिया है।
अब उन्हें अलग से खर्च कर गैस और लकड़ी से मूर्तियों को सुखाना पड़ रहा है।इसके बावजूद, कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को समय पर गणपति की प्रतिमाएं मिल सकें और उत्सव में कोई बाधा न आए। बारिश के बीच मूर्तिकारों की यह जद्दोजहद दर्शाती है कि परंपरा और आस्था को निभाने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।