Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-25

Ghamaria News : 20 घंटे में पुलिस की बड़ी कामयाबी , चोरी हुई टाटा एस वाहन समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Ghamaria Police Success : गम्हरिया पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज़ 20 घंटे के भीतर लूटी गई टाटा एस वाहन को बरामद कर लिया। वाहन संख्या JH05CD 7749 को पुलिस ने उषा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पीछे से खोज निकाला। इस दौरान मुख्य आरोपी सूरजदेव महतो और उसका  एक साथी विनय भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पूछताछ में सूरजदेव ने खुलासा किया कि उसकी बाइक को टाटा एस चालक ने हल्का सा धक्का मार दिया था। इसी बात पर गुस्से में आकर उसने चालक से झगड़ा किया और फिर गाड़ी छीनकर फरार हो गया।

वहीं वाहन मालिक अमित कुमार वर्मा का कहना है कि बाइक सवार खुद मोबाइल पर बातचीत करते हुए उनकी गाड़ी से टकराया था। जब ड्राइवर ने वजह पूछी तो आरोपी ने से ही उल्टे गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने के बाद वाहन लेकर भाग गया।

गम्हरिया थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता से न केवल वाहन को बरामद किया, बल्कि आरोपियों को भी पकड़ लिया। इस त्वरित कार्रवाई ने पुलिस पर जनता का भरोसा और मज़बूत कर दिया है।
Weather