जमशेदपुर : कदमा थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से नौ चोरी किए गए मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी साहेबगंज और पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो कदमा क्षेत्र में लगे गणेश पूजा मेले को निशाना बनाने के इरादे से आए थे।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक मेले में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कदमा बाजार से एक युवक को चोरी किए मोबाइल फोन के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के अन्य तीन सदस्यों को मानगो स्थित जेके सोसाइटी से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कुल नौ मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और दो मेमोरी कार्ड बरामद किए गए।
जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर उनके मोबाइल फोन चोरी करता था। पुलिस ने बताया कि ये लोग पहले भी हार्ट बाजार समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों कीपहचान प्रिंस कुमार महतो, निवासी साहेबगंज रितेश कुमार नोनिया, निवासी आसनसोल (प.बंगाल), तौशिप शेख, निवासी आसनसोल (प. बंगाल),रसी कुमार, निवासी साहेबगंज। सभी आरोपियों के खिलाफ कदमा थाना कांड संख्या-78/25, दिनांक 24.08.2025 के तहत आईपीसी की धारा 379(2) में मामला दर्ज किया गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर बनाए हुए है और त्योहारों के दौरान विशेष गश्ती एवं चौकसी बढ़ाई गई है।