Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-25

Saraikela DC Inspection: राजनगर में उपायुक्त का औचक निरीक्षण, किसानों को मिलेगा तकनीकी सहयोग

सरायकेला : उपायुक्त ने राजनगर प्रखंड अंतर्गत कृषक पाठशाला और चापड़ा तसर बागान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कृषक पाठशाला की आधारभूत संरचना, प्रशिक्षण कार्यक्रम और किसानों की सहभागिता की समीक्षा की।


उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाली पड़े पशु शेड में शीघ्र पशुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, फलदार पौधों के बीच इंटर क्रॉपिंग को प्रोत्साहित किया जाए और बतख पालन को पुनः प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कृषक पाठशाला में नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी निर्देश दिया।


चापड़ा तसर बागान के निरीक्षण के दौरान, उपायुक्त ने तसर उत्पादन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि तसर उत्पादन से जुड़े किसानों को तकनीकी सहयोग और विपणन तंत्र की सुदृढ़ व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।


उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सरकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित करने पर विशेष बल दिया।

Weather