Jamshedpur News: बर्मामाइंस के दो दिव्यांगों को मिली अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल
Jamshedpur: जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयास से बर्मामाइंस क्षेत्र के मनीफिट के दो दिव्यांगों को अत्याधुनिक बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी गयी. दोनों दिव्यांगजन ने पूर्व में विधायक पूर्णिमा साहू से सहयोग के लिए आवेदन दिया था. विधायक ने विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करायी और उन्हें यह सुविधा दिलवायी.
सोमवार को विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने दोनों लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें ससम्मान ट्राइसाइकिल प्रदान किया. दोनों दिव्यांगजनों ने विधायक पूर्णिमा साहू के त्वरित सहयोग पर उनका आभार जताया. इस अवसर पर भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, छोटू पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.