Seraikela: सरायकेला खरसावां जिले में अब पेट्रोल भरवाने से पहले ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा। जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप संचालकों के साथ हुई अहम बैठक में यह साफ निर्देश दिए गए कि नो हेलमेट – नो सीट बेल्ट – नो फ्यूल की नीति का हर हाल में पालन कराया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पंप परिसर में सड़क सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता झलकाने वाले बैनर और फ्लेक्स अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे, ताकि लोग नियम तोड़ने से पहले दो बार सोचें जरूर।
इसके अलावा, पंप संचालकों को अपने ट्रेड लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और पीयूसी प्रमाणपत्र समय-समय पर अद्यतन रखने की हिदायत दी गई। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए हर पेट्रोल पंप पर स्वच्छ शौचालय और पेयजल की व्यवस्था करना भी अनिवार्य होगा।
अब साफ संदेश यह है कि अगर पेट्रोल-डीजल पाना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही होगा ।