Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-26

Seraikela Police Vehicle Checking: सरायकेला में पुलिस का वाहन जांच अभियान, चार बाइक जब्त

सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की गई। संदेहस्पद होने पर चार मोटरसाइकिल को जप्त भी किया गया।वाहनों की जांच के दौरान आवश्यक कागजातों की जांच की गई और डिक्की की तलाशी ली गई। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को फटकार लगाने के साथ-साथ सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा और एंटी क्राइम चेकिंग के लिए वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय आवश्यक कागजात रखें, हेलमेट पहनें और सीट बेल्ट का उपयोग करें। साथ ही वाहन चलाते समय फोन का इस्तेमाल न करें।

वाहन जांच के अलावा थाना प्रभारी ने कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पैदल गस्त अभियान भी चलाया। इस दौरान दलबल के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में गस्त किया गया।
Weather