MLA Saryu Roy: झारखंड विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न के तहत जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कदमा कंवेंशन सेंटर, सोनारी दोमुहानी पार्क, साकची डीएम लाइब्रेरी और मानगो पेयजलापूर्ति योजना का मुद्दा उठाया।
बताया है कि भवन में कई त्रुटियां हैं, जिसके कारण जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने इसका हस्तांतरण स्वीकार नहीं किया। इसे उपयोग लायक बनाने के लिए जुडको द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
सरकार ने जानकारी दी कि लाइब्रेरी भवन के प्रथम और द्वितीय तल में निर्माण के लिए प्राक्कलन एवं कार्य योजना बनाई जा रही है। तकनीकी स्वीकृति के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पार्क में आवश्यक संयंत्र व उपकरणों की कमी के कारण इसे अभी तक चालू नहीं किया जा सका है। सरकार ने आश्वासन दिया कि एक माह के भीतर सभी कमियां दूर कर पार्क को जनता के लिए खोला जाएगा। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सरकार ने बताया कि मानगो शहरी जलापूर्ति योजना नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सम्पोषित और स्वीकृत है।