Jamshedpur DC Karn Satyarthi: विकास योजनाओं परियोजनाओं के लिए सभी कार्यदायी विभागों का होगा अपना डिजिटल रिकॉर्ड, विभाग और आम नागरिक भी कर सकेंगे ऑनलाइन मॉनिटरिंग
Jamshedpur DC Karn Satyarthi: विकास योजनाओं परियोजनाओं के लिए सभी कार्यदायी विभागों का होगा अपना डिजिटल रिकॉर्ड, विभाग और आम नागरिक भी कर सकेंगे ऑनलाइन मॉनिटरिंग
Jamshedpur DC Karn Satyarthi: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में ग्राम संपत्ति- डिजिटल एसेट के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण दीपक सहाय समेत अन्य तकनीकी विभागों के कार्पालक अभियंता, सहायक अभियंता व विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सरकार की विकास योजनाओं की स्थिति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके। इसके लिए प्रत्येक पंचायत एवं गांव की परिसंपत्तियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इसमें सड़क, पुल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन, पंचायत भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, तालाब एवं अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों को शामिल किया जाएगा। यह डिजिटल रिकॉर्ड ग्राम सम्पत्ति- डिजिटल एसेट रजिस्टर में संबंधित विभागों को दर्ज करना होगा, आम नागरिक भी योजनाओं के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी रख सकेंगे ।
उपायुक्त ने कार्यदायी विभागों के अभियंताओं को निर्देशित किया कि सभी परिसंपत्तियों की भौतिक स्थिति का सत्यापन कर ग्राम संपत्ति डिजिटल एसेट रजिस्टर पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से अपलोड करना शुरू करें।
उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था न केवल योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी बल्कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता की गारंटी भी देगी। बैठक में अभियंताओं एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों को डिजिटल एसेट रजिस्टर पोर्टल पर डेटा अपलोड तथा रिकॉर्ड संधारण से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी गई।